साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए काफी शानदार रहा. हॉरर, कॉमेडी, एक्शन से लेकर ड्रामा तक हर जॉनर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. जहां कुछ फिल्में दर्शकों को खास पसंद नहीं आईं, वहीं कुछ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर अपने नाम इतिहास रच दिया. इस साल साउथ की फिल्मों ने भी अपना डंका बजाया, लेकिन हिंदी फिल्मों ने अपनी शानदार कमाई से बराबरी की. अब 2025 में आने वाली फिल्मों से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं.
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने इस साल दर्शकों का दिल जीत लिया. 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में इसने अपनी जगह बना ली है. ‘स्त्री 2’ ने भारत में ₹597.99 करोड़ कमाई की तो वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन से ₹857.15 करोड़ कमाया.
सिंघम अगेन
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म कॉप यूनिवर्स की ‘सिंघम अगेन’ने धमाकेदार एंट्री की थी. अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स ने फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया, यह फिल्म फैंस को काफी पसंद भी आई इस फिल्म ने भारत में 247.85 करोड़ रुपए की कमाई की है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए, तो फिल्म ने 372.4 करोड़ रुपए की कमाई की है.
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ने भी दिवाली पर खूब धमाल मचाया. कार्तिक आर्यन ने दर्शकों को खूब डराया और हंसाया. वहीं इस फिल्म की कमाई की बात करें तो भारत में ₹260.04 करोड़ कमाएं और वर्ल्डवाइड कलेक्शन से ₹398.28 करोड़.
फाइटर
सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की. हालांकि, फिल्म को लेकर दर्शकों के मिले-जुले रिव्यू सामने आए, लेकिन फिल्म ने अच्छी कमाई की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ ने देशभर में लगभग 212.73 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 358.83 करोड़ रुपए की कमाई की.
शैतान
साल की शुरुआत में अजय देवगन की ‘शैतान’ने अपनी कहानी और परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों को आकर्षित किया. इस फिल्म ने देशभर में 147.97 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 213.79 करोड़ रुपए की कमाई की है