पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भावुक पोस्ट किया। वो सुबह पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली वीरभूमि पहुंचे। राहुल गांधी के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नजर आए।
राहुल गांधी ने पिता के लिए किया भावुक पोस्ट
राजीव गांधी की जयंती के मौके पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- ‘एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक… पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने-आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा।’
पार्टी नेताओं ने अर्पित किए श्रृद्धा के फूल
राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई सीनियर पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा-
‘आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे उन्होंने करोड़ों भारतीय नागरिकों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया। मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नयी शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लेकर आए। हम भारत रत्न, राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’
आपको बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। राजीव गांधी ने 1984 से लेकर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार संभाला। लेकिन साल 1991 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उग्रवादियों ने राजीव गांधी की हत्या कर दी।