वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर अरेस्ट, सनोज मिश्रा पर है रेप-गर्भपात-मारपीट का आरोप

- Nownoida editor2
- 31 Mar, 2025
Noida: महाकुंभ मेले से चर्चा में आई वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म
का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सनोज
मिश्रा पर रेप, गर्भपात, मारपीट और धमकी देने का आरोप है.
गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी
आरोप के मुताबिक बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्र ने एक कस्बे की लड़की के साथ
बलात्कार किया और तीन बार उसका गर्भपात भी कराया. सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने नबी
करीम थाने की पुलिस के साथ मिलकर उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. 6 मार्च
को एक महिला ने नबी करीम थाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
एफआईआर में लगाए ये आरोप
थाने में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सनोज मिश्रा ने महिला के साथ न
सिर्फ बालात्कार और मारपीट की, बल्कि उसका गर्भपात कराया और उसे धमकी भी दी. पीड़ित की शिकायत के अनुसार
सनोज मिश्रा महिला के साथ पिछले चार साल से लीव इन में रहता था. पीड़िता ने आरोप
लगाया कि उसने तीन बार अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर किया.
धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज
पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोप के मुताबिक सनोज मिश्रा ने 18 फरवरी को नबी
करीम के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब शादी की बात हुई तो वह मुकर
गया. इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने सीआरपीसी की धारा
164 के तहत भी अपने बयान दर्ज कराए.
दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत याचिका
पुलिस की जांच में गर्भपात से जुड़े पेपर मुजफ्फरनगर से मिले. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सनोज मिश्रा की
जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बार सोमवार को पुलिस ने गाजियाबाद से उन्हे
गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा पहले से
ही शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *