https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक्टर सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप नंबर पर आया मैसेज, FIR दर्ज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Mumbai: अभिनेता सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी दी है. सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर उनके लिए दमकी भरा मैसेज आया है.

फैंस को हो रही टेंशन

वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सलमान खान को मिली धमकी को लेकर अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, इसे लेकर एक्टर सलमान खान आय फिर उनके परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, दूसरी ओर उनके फैंस इस खबर से चिंतित हैं. उन्हें अपने हीरो की टेंशन होने लगी है.

लगातार मिल रही धमकी के बावजूद काम पर असर नहीं

सलमान खान को इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की तरफ से कई बार उन्हें धमकी मिल चुकी है. पिछले दिनों उनके फॉर्म हाउस की रेकी भी की गई थी. लेकिन सिक्योरिटी इनकी टाइट थी कि हमलावर हमला नहीं कर सका. लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम को लेकर सक्रिय रहे. उन्होंने कभी भी इसे लेकर अपने काम को प्रभावित नहीं होने दिया.

पिछले साल घर पर हुई थी फायरिंग

पिछले सेला सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह पांच बजे के करीब फायरिंग भी की गई थी. शूटरों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की थी. इसमें चार फायर सलमान खान के घर की तरफ की गई थी. गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की तरफ से कथित फेसबुक पोस्ट सामने आई थी. जिसमें सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *