China से भिड़ेंगे 'टाइगर': सलमान खान गलवान के इस हीरो का किरदार निभाएंगे, पर्दे पर दिखेगी शहादत की गाथा

- Rishabh Chhabra
- 19 May, 2025
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान अब देशभक्ति के रंग में रंगने जा रहे हैं। 'सिकंदर' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान एक नई फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं, जिसमें वह भारतीय सेना के वीर अधिकारी कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में हुए ऐतिहासिक संघर्ष पर आधारित होगी, जिसमें भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया था।
अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनेगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे, जो इससे पहले 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'हसीना पारकर' जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू के किरदार में नजर आएंगे। कर्नल संतोष बाबू वही बहादुर सैनिक थे जिन्होंने 14 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
शहीद हो गए लेकिन झुके नहीं
कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू तेलंगाना के रहने वाले थे और उन्होंने अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। सिर पर गंभीर चोट लगने के बावजूद वह डटे रहे और दुश्मन का डटकर मुकाबला किया। भारत सरकार ने उनकी शहादत को सलाम करते हुए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया था।
अब सलमान खान इस वीरता की दास्तान को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत करेंगे। इस खबर के सामने आते ही सलमान के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। दर्शक न केवल उनके एक्शन को बल्कि देशभक्ति से ओत-प्रोत इस अवतार को देखने के लिए भी बेहद उत्साहित हैं।
जुलाई से शुरू होगी शूटिंग
मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू हो सकती है। इससे पहले सलमान ने करीब तीन महीनों तक कई निर्देशकों से मुलाकात की थी और अलग-अलग जॉनर की स्क्रिप्ट पर चर्चा की थी। जिन डायरेक्टर्स से उन्होंने मीटिंग की, उनमें कबीर खान, अली अब्बास जफर, राज शांडिल्य, राजकुमार पेरियासामी और कृष जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन सलमान को सबसे ज्यादा अपील अपूर्व लाखिया की स्क्रिप्ट ने किया, और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।
टाइटल पर अभी भी सस्पेंस
फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है और न ही रिलीज डेट की घोषणा की गई है। हालांकि, सलमान खान के आर्मी ऑफिसर लुक को लेकर पहले ही जबरदस्त बज़ बना हुआ है। गलवान संघर्ष जैसे संवेदनशील और गर्वपूर्ण विषय पर बनी इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें भी काफी ज्यादा हैं।
सलमान खान पहली बार किसी रियल आर्मी हीरो का किरदार निभा रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस किरदार में कितनी जान डालते हैं। निश्चित तौर पर यह फिल्म देशभक्ति और वीरता की एक ऐसी कहानी बनेगी, जो लोगों के दिलों में जगह बनाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *