https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Govinda और Sunita का टूट गया रिश्ता, दोनों ने ले लिया तलाक, Advocate ने किया खुलासा ?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आखिर क्या है वजह गोविंदा और सुनीता के रिश्ते टूटने की, क्योंकि पिछले काफी समय से गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें खूब चर्चा में है जिसने सबका ध्यान खींचा है, यहां तक की सलमान खान ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके पार्टनर का 37 साल पुराना रिश्ता एक झटके में खत्म हो जाएगा, जी हां ये सुनकर हैरानी की बात नहीं, ये सोलह आने सच है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि 37 साल की शादी के बाद गोविंदा और सुनीता ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है. जिसके बारे में वकील ने सबसे बड़ा खुलासा एक इंटरव्यू में किया है जिसके बारे में आगे आपको बताते है लेकिन उससे पहले आपको बता दें गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी. हालांकि, दोनों बचपन में ही एक दूसरे से मिले थे. शुरुआत में एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे और खूब लड़ाई भी होती थी. डांस के चलते दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी, फिर डेट करना शुरू किया. हालांकि, सुनीता के पिता इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी टीना भी हैं, कई बार सुनीता बेटी को लेकर कार्यक्रम में गई हैं, एक बार तो उन्होंने ऐसी बात कह दी थी जिस पर काफी हंगामा खड़ा हो गया था.

दरअसल सुनीता से गोविंदा को लेकर कुछ सवाल किए गए थे. इस दौरान वो बोलीं- हमें अबतक नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं, मैं उसको कहती हूं अबे. मुझे आजतक यकीन नहीं होता वो मेरा पति है. साथ ही लोगों से हाथ जोड़कर अपील की थी. इसके आगे उन्होंने ये भी कहा था कि जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड और पति को ये मत कहना है कि मेरा BF और पति कुछ करता नहीं है. करने जाएगा, तो कुछ ऐसा करेगा कि निकालते-निकालते 2 साल लग जाएंगे, पर वो निकलेगी नहीं. आप लाइफ से निकल जाओगे, पर वो आइटम निकलती नहीं. ये कुछ टिप्स है, जो मैं आपको दे रही हूं. सुनीता के इस बयान ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी, बता दें गोविंदा और सुनीता एक दूसरे से काफी दूरी रहते हैं हाल ही में सुनीता की ओर से ये कहा गया था कि अब गोविंदा अलग बंगले में रहते हैं. जहां उनका एक ऑफिस भी हैं और वो वहीं बैठकर ही अपना ज्यादातर काम पूरा करते हैं. बता दें गोविंदा के दोनों घर एक-दूसरे से नजदीक है, लेकिन दूरी करीब 100 मीटर बताई जाती हैं, 

अब गोविंदा और सुनीता के रिश्तों को लेकर जो कुछ भी चल रहा है उसने पूरे बॉलीवुड से लेकर फैंस को हैरान कर दिया है, एक रिपोर्ट में तो ये भी दावा है कि गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है. जिसके चलते दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया है. लेकिन इन दावों के बीच दोनों के वकील ने जो कहा वो हैरान करने वाला है, दरअसल एक इंटरव्यू में गोविंदा के वकील ने खुलासा किया है कि सुनीता ने कुछ गलतफहमियों के चलते 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. लेकिन अब कपल ने आपसी मतभेद को सुलझा लिया है. दोनों साथ में खुश हैं. उन्होंने बताया कि हमने नए साल में नेपाल का दौरा किया था. उन दोनों के बीच अब सब ठीक है. एक कपल के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं. उनका रिश्ता मजबूत है. वे हमेशा साथ रहेंगे. अब वकील की बात में कितनी सच्चाई हैं ये तो अभी तक साफ नहीं है लेकिन सोशल मीडिया से लेकर चारों ओर गोविंदा औऱ सुनीता के रिश्ते टूटने की चर्चा छिड़ी हुई हैं

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *