उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इसी बीच कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट परिणाम आ गया है। सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, जो उम्मीदों पर खरी उतरी हैं। वहीं, गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा चुनाव जीत गए हैं।

नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गयी हैं. नसीम क़ो कुल 69666 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा की सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार क़ो 1409 वोट मिले हैं।बता दें कि इरफान सोलंकी इस समय जेल में बंद हैं। गैंगेस्टर मामले में सजा मिलने बाद इरफान की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी। इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हुए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट से नसीम सोलंकी पर भरोसा जताया और सपोर्ट भी किया। जिसके परिणाम स्वरूप नसीम विधायक चुनी गई हैं।

संजीव शर्मा को 81 हजार से अधिक वोट मिले
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 1 लाख 53 हजार 747 वोट पड़े थे. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने 21 राउंड के बाद 81,398 वोट हासिल किए हैं. सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की है. हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version