Gaziabad: जीआरपी ने एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाई है। दरअसल नोएडा के रहने वाला एक बच्चा अपने घर से नाराज होकर गाजियाबाद पहुंच गया था। ग्राम कटेहरा रोड नई आबादी दादरी निवासी 12 वर्षीय सोहेब को आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए पाया था। इसके बाद उदय ओपन सेल्टर होम में रखा गया था।
उदय ओपन सेल्टर में था बच्चा
जानकारी के मुताबिक उदय ओपन सेल्टर के सदस्य चन्दन सिंह बच्चे का फोटो आगरा मंडल के जीआरपी टीम को व्हाट्सएप द्वारा भेजा गया और बताया गया कि बच्चा घर से गुस्सा में आ गया है और रास्ता भटक गया है। अब घर जाना चाहता है। बच्चे ने अपना नाम उमर पुत्र साहिब निवासी नई आबादी दादरी बताया l और इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।
इस तरह परिजनों का लगा पता
इसके बाद मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र सिंह अनुभाग जीआरपी आगरा ( ऑपरेशन मुस्कान टीम) ने सी प्लान के माध्यम से एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और बच्चे के बारे में बताया और फोटो भेजा । इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा उस क्षेत्र के सभासद का मोबाइल दिया गया। जिस पर बात की गई और बच्चे के बारे मे अवगत कराया। कुछ समय बाद सभासद का फोन आया और बताया गया कि बच्चे के घर का पता चल गया है और उसके घर वालों को बच्चे के बारे में बता दिया गया है। वह तुरंत गाज़ियाबाद के लिए निकल गये है। बच्चे के परिवार वाले उदय ओपन सेल्टर गाज़ियाबाद आये और बालग्रह के माध्यम से बच्चे को चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के समक्ष बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया.