Ghaziabad: उत्तर प्रदेश लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी नोएडा और गाजियाबाद में लिफ्ट हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। लिफ्ट खराब होने और उसमें अटकने के मामले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में आए दिन देखने को मिलती है। अब नोएडा से सटे गाजियाबाद शहर में एक सोसाइटी की लिफ्ट अटक गई, जिसमें 7 लोग फंस कर परेशान हुआ।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-30-at-10.38.17-AM.mp4

सांस लेने में हुई परेशानी
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में देर रात क्रॉसिंग रिपब्लिक के सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी के सी ब्लॉक में लिफ्ट में 7 लोग फंस गए। जिस समय लिफ्ट में तकनीकी खराबी आई, उस समय महिला समेत सात लोग थे। पहली मंजिल पर लिफ्ट फंसी तो उसमें लोगों के सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी। इसके बाद सोसायटी के गार्ड व अन्य लोग पहुंचे। 

वीडियो आया सामने
 पहली मंजिल पर फंसी लिफ्ट से  रेस्क्यू कराए गए लोगों का वीडियो सामने आया है। जिसमें लिफ्ट में एक बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी, जिसके बाद वह घबरा गए। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले भी इसी सोसाइटी में लिफ्ट फंसी थी। अब फिर दोबारा से घटना हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version