महंत यति राम स्वरूपानंद गिरि ने देहरादून प्रेस क्लब में नफरत भरा भाषण दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस बयान से लोगों में गुस्सा और चिंता फैल गई है।
Ghaziabad: शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि के खिलाफ डालनवाला थाने में अभद्र भाषा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि ने यह भाषण देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था।
समाज में नफरत फैलाने वाली कोई भी पोस्ट न करें…
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आम जनता से अनुरोध है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने वाली, धर्म, जाति व क्षेत्र के आधार पर समाज में नफरत फैलाने वाली कोई भी पोस्ट न करें। ऐसे पोस्ट पर पुलिस की ओर से लगातार नजर रखी जाती है। ऐसे पोस्ट वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्तराखंड की भी हो सकती है…
शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में 10 सितंबर को प्रेस क्लब देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यति रामस्वरूपानंद गिरि ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश में हिंदू बहन-बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी का जिक्र किया.उन्होंने कहा, बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्तराखंड की भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज मेरी प्रेस वार्ता का उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि, चारधाम है, इसलिए यहां बहन-बेटी की स्थिति बांग्लादेश जैसी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कई ऐसी बातें भी कही जिसके चलते उनके खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया।
भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
दरअसल, महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि ने कुछ दिन पहले देहरादून प्रेस क्लब में भाषण दिया था. 10 सितंबर को उनके भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने वीडियो का संज्ञान लिया और इसकी जांच की।