Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के हाइराइज हाउसिंग सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक नहीं रुक रहा है. ला रेसिडेंसियल सोसाइटी में एक महिला पर आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लॉ रेसिडेंसियल सोसाइटी के सोसाइटी के सेंट्रल पार्क से गुजरने के दौरान एक महिला पर आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया. जैसे ही महिला पार्क में एंटर करती है वैसे ही चारों तरफ से कई कुत्ते वहां पहुंच जाते हैं. कुत्तों के हमले से महिला ने अपने आप को काफी मुश्किल से बचाया.
पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की है. हमले में महिला बाल-बाल बच गई. वहीं महिला की जगह अगर कोई बच्चा होता तो क्या होता.