Greater Noida west : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, नोएडा एक्सटेंशन स्थित महागुण मंत्रा एक में लंबे समय बाद रजिस्ट्री शुरू होने का आश्वासन दिया गया है, जिससे लोगों में खुशी कि लहर है। गौरतलब है कि सोसाइटी के लोग लम्बे समय से फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए बिल्डर कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। इसके साथ ही सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी परेशान थे। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि स्टाम्प ड्यूटी सहित फ्लैट के कीमत का पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री दो साल से अटकी हुई है। वहीं, रजिस्ट्री और सुविधाओं के लिए कई बार बिल्डर कार्यालय पर प्रदर्शन किया था लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।
बिल्डर के साथ बैठक में बनी सहमति
महागुण मंत्रा सोसाइटी निवासी बताया कि रजिस्ट्री ना होने के कारण सोसाइटी के लोग वर्षों से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अब प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में बिल्डर और सोसाइटी के लोगों में बैठक हुई और इसमें रजिस्ट्री को लेकर सहमति बन गई है। सोसाइटी निवासी ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिवाली के आसपास सोसाइटी में रजिस्ट्री और पजेशन का काम शुरू हो जाएगा।
नवंबर में रजिस्ट्री शुरू होने की उम्मीद
सोसाइटी निवासी देवेंद्र ने बताया कि पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। सालों से अटकी पड़ी रजिस्ट्री का रास्ता खुलने की संभावना है। नवंबर से रजिस्ट्री शुरू किया जाए जाने की उम्मीद है। पजेशन के आधार पर रजिस्ट्री की जाएगी। प्रोजेक्ट और अन्य छोटे-मोटे काम पूरे करा दिए गए हैं। इस फैसले से सोसाइटी के लोगों में खुशी का माहौल है। लंबे अरसे से चली आ रही लड़ाई की आखिरकार जीत हो गई है।