Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात एक के बाद एक पांच ट्रक आपस में टकरा गया। दनकौर थाना क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकराने के कारण हादसे में एक चालक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
डिवाइडर तोड़कर ऊपर चढ़ गया ट्रक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पैरिफेरल पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते इंडियन पेट्रोल पम्प के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण चलता हुआ ट्रक डिवाइडर तोड़कर ऊपर चढ़ गया। जिस कारण पीछे से आने वाले 5 ट्रक आगे-पीछे टकरा गये। इस हादसे में ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने क्रेन से हटवाए वाहन
वहीं, हादसे में जौनपुर निवासी रामलवट (60), नूह हरियाणा निवासी प्रवीन (25), बुलंदशहर निवासी अशोक (40)और भूपेन्द्र (30) घायल हुए हैं, जिन्हें जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया। वहीं, हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अनाउंस कर जागरूक भी किया।सभी से कोहरे में धीरे और सुरक्षित चलने की अपील की।