Greater Noida: इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर ग्राहकों के अकाउंट से फंड निकाल लेते थे। पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रजत कुमार और बह्मदत्त को हबीबपुर स्थित एक बैंक के एटीएम के बाहर से गिरफ्तार किया गया। जब वो एटीएम से क्लोनिंग कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है जब वहां मौजूद एक सफाईकर्मी ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी।
ऐसे निकालते थे ATM से पैसे
पुलिस ने बताया ये आरोपी एटीएम में जहां से पैसा बाहर आता है, वहीं एक प्लेट लगाते थे। जब ग्राहक रुपये विड्रा करने के लिए जाता तो उसके अकाउंट से पैसे कट जाते लेकिन प्लेट लगी होने के चलते पैसे बाहर नहीं निकलते। ज्यादातर ग्राहकों को यहीं लगता था कि शायद मशीन में पैसे नहीं हो और वो वहां से चला जाता था। जबकि रुपये प्लेट के पास आकर रुक जाते थे। ग्राहक के जाने के बाद आरोपी एटीएम में जाकर प्लेट हटाकर वहां से रुपये ले जाते थे।