Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर रंगदारी वसूलने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबिक दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक कार, अवैध तमंचा और 2000 रुपये बरामद किया है.
नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दो लोगों ने बताया कि जब वह गोल चक्कर के पास घूम रहे थे तभी एक कार आई और उन दोनों को उसमें बैठा लिया. कार में मौजूद लोगों ने कहा कि वह एसटीएफ से हैं. इसके बाद कार सवार दोनों को इधर से उधर घुमाते रहे और छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. डर की वजह से उन्होंने पैसे दे दे दिए. इसके बाद आरोपी दोनों को छोड़कर चले गए.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों कार सवारों की तलाश में जुट गई. इसके बाद तुगलपुर गांव के पास से दीपान्शु उर्फ पिंटू उर्फ अंकित मूल निवासी इटावा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और रंगदारी के लिए मांगे गए रुपयों में से 2000 बरामद कर लिया. घटना में शामिल एक और आरोपी अभी फरार चल रहा है. इसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पहले भी ये लोग ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इन अपराधियों का इतिहास खंगालने में जुट गई है.