Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले किसान एक बार फिर हल्ला बोलने जा रहे हैं। 5 फरवरी को किसान अपने कई मुद्दों को लेकर आंदोलन करेंगे। जिसके पहले शुक्रवार को पीपलका गांव में किसानों की बैठक हुई। मास्टर देवकरण नागर की अध्यक्षता में किसानों ने एनपीसीएल के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर बैठक की।
इन मुद्दों को लेकर करेंगे आंदोलन
प्रदेश प्रवक्ता महकार नागर ने एनपीसीएल के खिलाफ अनाप-शनाप का बिल ग्रामीणों को देने का आरोप लगाया। इसके अलावा एनपीसीएल पर आरोप है कि वो ग्रामीणों पर बिजली चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा है और इसकी आड़ में गलत तरीके से पैसा वसूलने का भी आरोप लगाया गया। इन सब से मुक्ति पाने के लिए किसान 5 तारीख को एनपीसीएल कार्यालय का घेराव करेंगे।
मीटर लग गये, लेकिन सप्लाई नहीं
जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि पीपल का गांव में एनपीसीएल द्वारा सभी घरों में मीटर लगा दिए हैं लेकिन बहुत सारे मीटर में सप्लाई नहीं दी है। जिनको बिजली सप्लाई नहीं दी है, उन घरों को भारी भरकम बिल भेजा जा रहा है। जिसका कोई आधार नहीं है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये NPCL की खुली लूट है। गांव में पुरानी यूपीसीएल की खुली लाइन पड़ी हुई है, जिससे पहले भी हादसे हो चुके हैं और भविष्य में भी हादसा होने की उम्मीद बनी रहती है।
“इन मांगों का तत्काल निकले समाधान”
जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो अनाप-शनाप बिल एनपीसीएल द्वारा भेजे गए हैं, उन सभी को खत्म किया जाए और आगे के लिए देहात में बिल भुगतान फिक्स किया जाए। पिपलका गांव के लोगों ने 5 फरवरी के आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का आश्वासन दिया, इस मौके पर कपिल प्रधान चंद्रपाल दरोगा ,संसार सिंह, न्यादर ,रणवीर सिंह ,काशीराम, सुनील प्रधान, जीते, मास्टर कन्हैया, मास्टर टीकम, ज्ञानेंद्र सिंह ,जगदीश ,संजय नवादा , राजे ,बलराम, मुकेश, सतबीर, राजवीर सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।