ग्रेटर नोएडा के मिहिर भोज पार्क में आने वाले 08, 09 और 10 मार्च को फ्लावर एक्जिबिशन का आयोजन होने वाला है. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ-साथ आम लोग भी प्रदर्शनी देख सकते हैं.
इस बार के एक्सिबिशन का थीम ‘डॉलिया है’
Greater Noida: हर साल की तरह इस बार भी एक नए थीम के अंतर्गत फ्लोरीकल्चर सोसाइटी ने फ्लावर एक्जिबिशन का आयोजन किया है, जिसको देखने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आस-पास के स्थानीय लोग भी प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकते हैं. इस तीन दिन के कार्यक्रम में लाइव म्यूजिक शो और डांस प्रोग्राम का भी आयोजन तय है.
आयोजन में प्रदर्शनी के साथ अन्य प्रोग्राम
आयोजिक टीम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सीईओ रवि कुमार के निर्देश पर इस बार के आयोजन में फूलों की तमाम प्रजातियां, उनकी खेती, विशेषज्ञों के द्वारा कल्टीवेशन, फ्लावर डिजाइन, लैंड स्केप में इनकी सजावट देखने को तो मिलेगी ही मगर आम लोगों को इनके बारे में जानने और सीखने को भी मिलेगा.
आने वाले दर्शकों के लिए फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के अधिकारियों ने फूलों और वनपस्पतियों के बारे में अधिक जानकारी साझा कराने की सुविधा के लिए अनुभवी विशेषज्ञों की एक टीम जो कि शैक्षिक वर्कशॉप और इंट्रैक्टिव सेशन भी आयोजीत करेंगे. बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन होगा.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इस साल के आयोजीत किए जा रहे फ्लावर एक्जिबिशन में लोगों के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की उम्मीद कर रहे हैं. फ्लावर एक्जिबिशन के प्रतिभागियों को एक्सपो के अंत में पुरस्कृत किया जाएगा.