Greater Noida: उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा के शिल्प हाट में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग जगहों से शिल्पकार व कंपनियों ने स्टाल लगाकर अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। प्राधिकरण ने अपना स्टाल लगाया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का हब, बड़ी-बड़ी कंपनियों की स्थापना, शिक्षा का केंद्र, हरा-भरा शहर के रूप में ग्रेटर नोएडा के अब तक के सफर की झलक पेश की गई है।
जिले के प्रभारी मंत्री ने की सराहना
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से स्थापित स्मार्ट इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भी ब्यौरा प्रदर्शित किया गया है। इस आयोजन के शुभारंभ के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने गौतमबुद्धनगर को प्रदेश की आर्थिक राजधानी बताया और ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में नोएडा-ग्रेटर नोएड और यमुना प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे।