Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दबंगों की हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ये लोग दुकानों में घुसकर मारपीट करने लगे हैं. ताजा घटना बीटा-2 थाना क्षेत्र के साइड 4 की है. जहां पर दबंगों ने सेल्समैन और दुकानदार के साथ मारपीट की है.
दरअसल, तीन दिन पहले एक खिलौने की दुकान में कुछ लोग आए. खिलौने की रेट को लेकर सेल्समैन और दबंगों के कहा सुनी हो गई, जिसके बाद पहले तो दबंगों ने सेल्समैन को पीटा फिर बीच बचाव करने आए दुकानदार के साथ भी मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने अपने और साथियों को वहां बुलाया. जिसने भी इन लोगों के साथ मारपीट की.
मारपीट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दबंगों ने किस तरह दुकानदार और सेल्समैन के साथ मारपीट की. घटना के बाद मामले की सूचना बीटा 2 थाना पुलिस को दी गई. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.