Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के आठ गांवों के जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को इसी महीने आबादी भूखंड मिल सकते हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पात्र पाए गए किसों की सूची बना ली है, जिसमें तकरीबन 825 किसानों के नाम हैं. इसमें डाढ़ा, पतवाड़ी, थापखेड़ा, सिरसा समेत अन्य गांवों के किसानों के नाम हैं. जमीन का अलॉटमेंट ड्रॉ से किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए जमीन भी तय कर ली है.
पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीनों प्राधिकरणों के सीईओ के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिया था. सीएम ने कहा था कि किसानों को किसी हालत में परेशानी नहीं होनी चाहिए. किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए. योगी ने कहा था कि किसानों के मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिसके बाद तीनों प्राधिकरण के सीईओ किसानों के मामले में रेस हो गए.
ग्रेटर नोएडा ने किसानों की पात्रता निर्धारित करने के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू किया है. प्राधिकरण की टीम गांव-गांव घूमकर पात्रता तय कर रही है. इसमें 4000 से अधिक किसान शामिल हैं. किसी किसी गांव में शिविर भी लगाए गए हैं. जिनके नाम 28 जनवरी 1991 की खतौनी में दर्ज होगी और जो यहां के मूल निवासी होंगे उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा.