Greater Noida: इकोटेक-1 थाना पुलिस ने सोमवार को आर्म्स एक्ट में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध पिस्टल के साथ ही एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
अवैध हथियार समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की इकोटेक प्रथम पुलिस ने एक अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार किया है। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूत्रों से अवैध हथियार का इस्तेमाल करने वाले अभियुक्त की जानकारी मिली थी। जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अभियुक्त को डिक्सन कंपनी के आगे पीपली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान सुन्दर नागर पुत्र फिरेराम के तौर पर हुई है।
आर्म्स एक्ट में हुई धड़पकड़
पुलिस ने अभियुक्त को आर्म्स एक्ट में पकड़ा है। पुलिस को अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय और 1 जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है। आपको बता दें, आर्म्स एक्ट, 1959 भारत की संसद का एक अधिनियम है जो अवैध हथियारों और उनसे उत्पन्न हिंसा को रोकने के लिए हथियारों और गोला-बारूद से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करता है।