Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक कार और एक मोटर साइकिल में टक्कर के बाद भीषण हंगामा हो गया। जहां पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से शुरु हुआ मामला उपद्रव तक जा पहुंचा। इस दौरान घटनास्थल पर भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के निपटारे को लेकर दोनों पक्षों की बात सुनी। साथ ही उपद्रव कर रहे लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में वाहनों में हुई टक्कर
ग्रेटर नोएडा के नवादा गोल चक्कर के पास रविवार को एक मोटर साइकिल और एक कार में टक्कर हो गई। ये टक्कर गलत तरफ से आ रहे वाहन की वजह से हुई है। जिसमें दोनों गाड़ियों में हल्की टूट-फूट और खरोच हो गई। लेकिन दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद की वजह से मामला काफी बढ़ गया। एक पक्ष में दूसरे पक्ष की कार के शीशे को हाथ तोड़ दिया।
विदेशी मूल के लोगों संग उलझा मामला
दरअसल, मामले की शुरुआत एक गाड़ी के रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुई। बताया जा रहा है कि विदेशी मूल के लोग रॉन्ग साइड से आ रहे थे। जिसके चलते टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद काफी हंगामा हुआ। आस-पास भारी भीड़ उमड़ गई, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर होता दिखाई दिया।
पुलिस ने मामले को संभाला
इस टक्कर के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी। इस दौरान भी भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी। ये मामला थाना बीटा 2 क्षेत्र का है। घटना को लेकर पुलिस को बताया गया कि दोनों पक्ष अपनी कार व मोटर साइकिल लेकर आमने सामने से आ रहे थे, जिससे दोनों वाहन आपस में टकरा गए। जिसको लेकर दोनों पक्षों में आपस में विवाद हो गया।
पुलिस ने उपद्रवियों को लिया हिरासत में
पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हावी नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही मौके से भीड़ को भी हटाया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।