ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी निवासियों ने पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाही रवैया के विरोध में गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी भी मौजूद रहे। प्रदर्शन में बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए। ये धरना प्रदर्शन पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट, गेट नंबर एक, मार्केटिंग ऑफिस पर हुआ।
इन 12 मांगों के लिए हो रहा है प्रदर्शन
- सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात एन डी एस कंपनी की सुरक्षा को तत्काल हटाया जाए।
- विद्युत मोटर से मेटनेंस और मनमानी धनराशि 3 की कटिंग की जा रही है। मीटर से मेंटेनेंस अलग किया जाए।
- बिल्डर द्वारा जिन विला, फ्लैट, स्टूडियो, दुकान की रजिस्ट्री नहीं की गयी है, उन सभी की रजिस्ट्री कराई जाए।
- बिल्डर द्वारा सोसाइटी निवासियों से मेंटेनेंस के नाम पर प्रति माह एक से डेढ़ करोड़ रुपए लिए जाते हैं, लेकिन मेंटेनेंस नहीं कराया जाता है, तुरंत मेंटेनेंस कराया जाए।
- मेंटेनेंस का ऑडिट रिपोर्ट रेजिडेंट को नहीं दिया जाता, मेंटेनेंस का ऑडिट रिपोर्ट रेजिडेंट को दिया जाए।
- बिल्डर द्वारा एक गेट को पूर्ण रूप से बंद करके वहां अवैध निर्माण किया जा रहा है, उस निर्माण को तत्काल रोका जाए।
- सीवर मेन लाइन से कनेक्शन नहीं हे सीवर का मेनलाइन से तत्काल कनेक्शन कराया जाए।
- सोसाइटी के अंदर फ्लेट टावर के पास अवैध पार्किंग बनाकर बेची गई है। जिसके कारण वहां लोगों को दुर्घटना होने की संभावना होती है। फ्लेट के मालिकों को सही जगह पार्किंग की व्यवस्था करायी जाए।
- पाचों गेटों पर पैदल (आने जाने) पच बेच दिए गए है। उनके कारण गेट पर दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है, वो पुलः खोले जाने अति आवश्यक है।
- सोसाइटी में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है उसका समाधान किया जाए।
- सोसाइटी के अंदर आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक है, उससे निजात दिलाई जाए।
- सोसाइटी में बच्चों के लिए पार्क, झील की व्यवस्था करायी जाए।