Greater Noida: अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें आ बढ़ती हुई नजर आ रही है. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सचिन और सीमा के खिलाफ सूरजपुर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. साथ ही लगभग 20 धारोंओ में मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है. अब इस मामले में 18 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी.
यह है पूरा मामला
दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर लगातार अपने बच्चों की मांग कर रहा है, जो कि सीमा और सचिन के साथ भारत में रहते हैं. इसी के चलते अब गुरुवार को सीमा हैदर, सचिन मीणा और नेत्रपाल मीणा के खिलाफ गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सूरजपुर कोर्ट में याचिक दायर की है. वकील मोमिन का कहना है कि उनकी अर्जी पर जज ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी किया. इस मामले में 18 अप्रैल को सुनवाई होगी. जबकि उससे पहले पुलिस को कोर्ट के सामने अपना जवाब पेश करना है.
पाकिस्तान से भारत आई सीमा
बता दें कि, सीमा हैदर और सचिन की दोस्ती ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी. देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके चलते सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आ गई. ऐसे अचानक सीमा के आने से काफी विवाद भी हुआ था. इस मामले में सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का बयान सामने आया था. उनका कहना था कि उन्हें उनके बच्चे वापस दे दिया जाए. फिलहाल अब देखना यह होगा कि 18 अप्रैल को इस मामले में कोर्ट क्या सुनवाई करता है.