Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ग्रामीण प्रीमियर लीग 5 (GPL-5) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. यह लीग अप्रैल महीने से शुरू होने वाला है. इसमें बच्चों को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने पीसी कर यह जानकारी दी.
चेतन शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण प्रीमियर लीग 5 का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जितने बच्चे रजिस्ट्रेशन कराएंगे उसमें से 400 बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा. सभी को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि बैट्समैन, फास्ट बॉलर और स्पिनर तैयार किए जाएंगे. उन्हें इंटरनेशनल खिलाड़ियों की निगरानी में तैयारी कराई जाएगी. साथ ही उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देने की भी कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि नोएडा समेत एनसीआर के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. . इस मौके पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी, रणजी खिलाड़ी कपिल अरोड़ा और नोविल ऑर्गेनिक फॉर्म के सुनील नागर भी उपस्थित थे