Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो अलग-अलग ऊंची इमारतों से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही मोबाइल पर बात करते हुए बिल्डिंग से नीचे गिरे और मौत हो गई। इसमें एक छात्र था और दूसरा मजदूर था। छात्र मामले में पुलिस आत्महत्या के बिंदु से भी जांच कर रही है।
ओसिस हाइट्स सोसाइटी की 18वीं मंजिले से गिरा छात्र
हरदोई निवासी अभिनय (20) सेक्टर-45 सदरपुर में रहकर नॉलेज पार्क के एक्यूरेट कॉलेज में पढ़ता था। अभिनय सोमवार रात को अभिनय दोस्तों के साथ ओसिस हाइट्स सोसाइटी में रहने वाले दोस्त के पास आया था। साथियों ने बताया कि सभी दोस्त फ्लैट में थे। यहां पर मोबाइल पर नेटवर्क नहीं आ रहा था। इसलिए मोबाइल पर बात करने के लिए अभिनय 18वीं मंजिल की छत पर चला गया और बात करते-करते वह गिर गया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के बाद स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र ने आत्महत्या की है या फिर पैर फिसलने से गिरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, दोस्तों ने बताया कि अभिनय कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर तनाव में था।
अंतरिक्ष ग्रैंड व्यू में चौथी मंजिल से गिरा मजदूर
इसी तरह थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत अंतरिक्ष ग्रैंड व्यू में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बिहार के सरसा निवासी अमोद शर्मा (44) सोसाइटी में फोर्थ फ्लोर पर अन्य मजदूरों के साथ रह रहा था। सोमवार की शाम शराब के नशे में मोबाइल से बात करते हुए अमोद नीचे गिर गया और मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा।