Greater Noida: थाना बिरसख क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में शातिर बदमाश योगेंद्र उर्फ मेजर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक साथी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने शुरू कर दी फायरिंग
जानकारी के मुताकि, थाना बिसरख पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को 6 प्रतिशत प्लॉट पर रूकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार रुकने की बजायतेज रफ्तार से रोजायाकूबपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई और पीछे बैठे एक व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाश ने सिक्योरिटी गार्ड की बुरी तरह की थी पिटाई
पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो बदमाश योगेन्द्र उर्फ मेजर निवासी रोजा याकूबपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, 2 कारतूसऔर एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। वहीं, एक अन्य बदमाश अंधेरे के फायदा उठाकर भाग गया। घायल योगेन्द्र उर्फ मेजर उपरोक्त थाना बिसरख का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध लूट/डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। योगेन्द्र उर्फ मेजर ने गुरुवार को सिक्योरिटी गार्ड धीरज कुमार रोजा याकूबपुर जमकर पिटाई की थी, जिससे उसकी इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।