Dadri: दादरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू समेत चोरी के सामान बरामद किया गया है.
थाना दादरी पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 03 शातिर चोर अरूण पुत्र अजीत, अरशद उर्फ सोनू पुत्र उस्मान, रविन्द्र पुत्र करतार को कठहेरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं.
इनके पास से .315 बोर का अवैध तमंचा, .315 बोर का कारतूस, अवैध चाकू, 500 मीटर तार जो कि चोरी किए हुए हैं. वहीं चोरी में इस्तेमाल किए गए कार भी पुलिस ने जब्त किया है.