Greater Noida: एक तरफ किसान सड़क पर महापंचायत कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. हजारों किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर जुटे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में शामिल हुए. किसानोंं की आगे क्या रणनीति होगी, इस पर मंथन हुआ. आखिर सरकार की ओर से इनकी मांग मान ली गई तब भी ये लोग आंदोलन पर क्यों हैं. इसे लेकर हमारे संवाददाता ने किसान नेता राकेश टिकैत ने बातचीत की.
क्या कहते हैं राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने योगी द्वारा मांग मान लिए जाने के सवाल पर कहा कि मुआवजा बढ़ाने वाली मांग तो सिर्फ एयरपोर्ट के लिए माना गया है. पूरे राज्य में मुआवजा बढ़ाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों को आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए उनके ऊपर केस किए गए हैं, उनपर केस हटाकर उन्हें छोड़ना चाहिए. मुआवजा 64 प्रतिशत तक किए जाने चाहिए और किसानों घर के लिए जमीन मिलनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जो जमीन अधिग्रहण के नए कानून हैं उसी के तहत जमीन अधिग्रहण होनी चाहिए.
योगी के सख्त आदेश
वहीं बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल बैठक कर गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण के सीईओ निर्देश दिया है किसानों को किसी तरह की परेशानी होनी चाहिए. किसानों के मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाय. अगर कोई समस्या का समाधान हीं होता है तो इसकी फाइल लखनऊ भेजी जाए.