https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, नाम बदल-बदल कर अलग-अलग जगहों पर करता था अपराध

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. इनामी बदमाश कैलाश पारदी को UPSTF की टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.

भागने के क्रम में पुलिस पर चला दी गोली

नोएडा एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश कैलाश पारदी अपने साथी के साथ मथुरा भरतपुर रोड स्थित कॉलोनियों में चोरी के उद्देश्य से जा रहा है. इस सूचना के पुख्ता होने के बाद एसटीएफ की टीम एक्टिव हो गई. जब वह इस रास्ते से गुजरा तो पुलिस की टीम ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह नहीं रुका. पुलिस की टीम पीछा करने लगी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के द्वारा भी फायरिंग की गई.

डकैती के मामले था फरार

पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और फिर वह पकड़ा गया. उसके पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है. यह मुठभेड़ गुरुवार की रात करीब 11 बजे मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड पर हुई है. कैलाश पारदी 28 जून को कन्नौज कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई डकैती मामले में वांछित था. उसके ऊपर पुलिस की ओर से एक लाख रुपए का इनाम भी है.

2009 में आर्म्स एक्ट में गया था जेल

पूछताछ में उसने बताया कि उसकी उम्र 54 साल है. वह पढ़ा लिखा नहीं है. कैलाश पारदी मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के गुणा का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपना नाम बदल-बदल कर देश के कई हिस्सों में कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है. इसके गिरोह के लोग चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. 2009 में एमपी की पुलिस उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर चुकी है. जेल से निकलने के बाद वह गिरोह से जुड़ गया और फिर चोरी, डकैती, लूट की घटना को अंजाम देने लगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *