ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 350 लीटर तेल भी बरामद

- Nownoida editor2
- 25 Jan, 2025
Greater Noida: विद्युत
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. चार शातिर
चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कब्जे से ट्रांसफार्मर से चोरी हुई 350
लीटर तेल और चोरी करने के उपकरण,
घटना में इस्तेमाल दो कार बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी नोएडा
में विद्युत ट्रांसफार्मर में से कीमती तेल की चोरी करते थे. फेज-3 थाना की पुलिस
ने इस गैंग का खुलासा किया है.
थाना फेस-3 पुलिस ने शातिर अन्तर्राज्यीय चोर सेवेन्द्र
सिंह पुत्र महाराज सिंह,
विकास सिंह पुत्र भूरी सिंह, अंकित पुत्र लखन,
जगदीश प्रसाद पुत्र हीरा लाल को पर्थला पुल के पास सर्विस रोड़ से
गिरफ्तार किया है. ये सभी दिल्ली, गौतमबुद्धनगर
व एनसीआर क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर से औजारों के माध्यम से नट व बोल्ट को लोहे
की आरी से काटकर पाइप लगाकर ट्रांसफार्मर के तेल चोरी कर गैलन में भरकर उक्त दोनों
वाहनों से ले जाते थे. यह लोग ग्राहक खोजकर चोरी छिपे इसे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते
हैं.
अभियुक्तों द्वारा नया गैंग बनाकर बिजली से बचाव करते हुए
यह कार्य किया जाता था, इनमें से अभियुक्त सेवेन्द्र द्वारा
ट्रान्सफार्मर पर चढ़कर लोहे की आरी से टान्सफार्मर के नट व बोल्ट काटकर
ट्रान्सफार्मर में रबर की पाईप लगाकर गैलन में ट्रान्सफार्मर का तेल निकाल लिया
जाता है. तेल निकालने के बाद ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है और
सेक्टरों में बिजली चली जाने पर अव्यवस्था फैल जाती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *