https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पंचशील हाईनिश में दूषित पानी से कई लोग बीमार, बच्चे-बुजुर्ग हुए ज्यादे प्रभावित

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: पंचशील हाईनिश सोसाइटी में पिछले दो दिनों से दूषित पानी की सप्लाई के कारण लगभग 25 से 30 परिवार के लोग बीमार हो गए हैं. ये लोग संक्रमण, उल्टी, पेट में दर्द आदि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.

बुजुर्ग को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

स्थानीय लोगों ने बताया कि दूषित पानी पीने के कारण उल्टी, पेट में दर्द और अन्य पेट संबंधी बीमारियों की शिकायतें बढ़ गई हैं. जिससे कई परिवारों को डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार कराना पड़ रहा है. टावर 12 निवासी जितेंद्र तिवारी जिनकी उम्र 65 है उन्हें कल रात यथार्थ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

25-30 परिवार के लोगों हुए संक्रमित

इसी क्रम में टावर 9 निवासी सुमित सिंह का पूरा परिवार दूषित पानी से बीमार है. अनुपम शुक्ला टावर 2, शेषनाथ यादव  टावर 8, वंदना सिंह टावर 9, निरंजन टावर 11 जैसे क़रीब 25-30 परिवार और उनके बच्चे पेट की समस्या से जूझ रहे हैं. बच्चों में उल्टी, दस्त की शिकायत मिल रही है.

अथॉरिटी के कर्मचार नहीं ले रहे थे पानी का सैंपल

इस समस्या को लेकर जब आज अथॉरिटी के कर्मचारी पानी के सैंपल लेने पहुंचे, तो पहले उन्हें एओए की ओर से सैंपल लेने से मना कर दिया गया और दावा किया गया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. हालांकि, सोसाइटी के कई निवासियों ने जब अथॉरिटी पर दबाव बनाया तब जाकर अथॉरिटी टीम सोसाइटी पहुंच कर सैंपल एकत्रित किया जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी हैं.‌

समस्या के जल्द समाधान की मांग

अब निवासियों की मांग है कि पानी की गुणवत्ता की उचित जांच कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए. ताकि सोसाइटी के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके और उनके स्वास्थ्य को कोई और नुकसान न पहुंचे, अभी लोग बाहर से पानी खरीदकर पी रहे हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *