https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: दो शातिर चोरों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद किए गए हैं. बरामद बाइक में से एक बाइक आरोपियों ने गौर सिटी से चोरी की थी. बिसरख थाना पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

तीन फरवरी को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शिवान पुत्र मंजेश, कृष्णा पुत्र परविंदर को बिसरख थाना क्षेत्र स्थित डबल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया हैं. इनके पास से चोरी की 02 मोटर साइकिल व एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 4 अन्य मोटर साइकिल बरामद की गई है.

अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिल होंडा लिवो जो गौर सिटी 7 एवेन्यू सोसाइटी के पास से चोरी की गयी थी. जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर केस नंबर 59/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत है.

अभियुक्तों का विवरणः

1. शिवान पुत्र मंजेश निवासी ग्राम ककेड़ी चौराहा थाना शहर कोतवाली जिला हरदोई हाल पता लखिया का किराये का मकान देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष.

2. कृष्णा पुत्र परविंदर निवासी ग्राम नंदगाव थाना कोतवाली एटा जिला एटा हाल पता जगपाल भाटी की कॉलोनी देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष.

 

बरामद की गई चोरी की 06 मोटर साइकिल के डिटेल्स:  

1. मोटरसाइकिल होण्डा लिवो रजिस्ट्रेशन नंबर UP65DB3711 सम्बन्धित केस नंबर 59/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर.

2. मोटरसाइकिल स्पलेन्डर+ रजिस्ट्रेशन नंबर UP16DE3628, चेसिस नंबर MBLHAW111NHD56110 व इंजन नंबर HA11EVNHC83505 सम्बन्धित केस संख्या 212/2022 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर 58 गौतम बुद्ध नगर.

3. चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर DL4SDK8894 चेसिस नंबर MBLHAW127MHL03531 व इंजन नंबर HA11EYMHL01028.

4. चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला नीला रजिस्ट्रेशन नंबर UP16DF6536 चेसिस नंबर MBLHAW179NHF06033 व इंजन नंबर HA11EANHF43173.

5. चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर 125 रंग काला रजिस्ट्रेशन नंबर- UP75AN5370, चेसिस नंबर MD2B68BX8NRB07393 व इंजन नंबर DHXRNB86523.

6. चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर 150 रंग काला लाल रजिस्ट्रेशन नंबर UP16CH5763, चेसिस नंबर MD2A11CY3KRD01964 व इंजन नंबर DHYRKD88381.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *