https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh से सामने आई दिल छूने वाली तस्वीर, सास-बहू की दिखी जबर जुगलबंदी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

144 साल बाद प्रयागराज की धरती पर आयोजित किए गए महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां पर लोगों का खाली हाथ और पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसी आपाधापी के बीच एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जो लोगों के दिल को सुकून दे रही है. इस फोटो में एक महिला अपनी बुजुर्ग सास को पीठ पर लादकर भीड़ के साथ संगम की ओर बढ़ रही है. तकरीबन 5 किमी से बिना रूके और बिना थके मेला परिसर पहुंची इस महिला के चेहरे पर शिकन का नामोनिशान तक नहीं था. 

सोशल मीडिया पर हो रही बहू की वाहवाही 

महिला के चेहरे की मुस्कराहट साफ-साफ ये बयां कर रही है कि वह अपनी सास को महाकुंभ स्नान कराकर बहुत बड़ा पुण्य अर्जित कर रही है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस बहू की भरपूर सराहना कर रहे हैं. इस महिला के मुताबिक उसकी सास ने महाकुंभ में स्नान की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बढ़ती भीड़ होने की खबरों से हिम्मत नहीं पड़ रही थी. इसके बावजूद महिला ने ठान लिया कि वह हर हाल में अपनी सास की इच्छा पूरी करेगी.

सास को पीठ पर लाद 8 किमी पैदल चलकर पहुंची संगम

महिला का कहना है कि वह अपने घर से प्रयागराज तक तो आ गई, लेकिन यहां पर आकर पता चला कि कम से कम 8 किमी पैदल चलना पड़ेगा. ये जानकर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और सास को पीठ पर लादकर महाकुंभ में पहुंच गईं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में वायरल हो रही सास- बहू की फोटो को महाकुंभ 2025 की सबसे अलौकिक, खूबसूरत तस्वीर का टैग दिया जा रहा है. यूजर्स इस तस्वीर को सास बहू के बीच शानदार केमेस्ट्री बता रहे हैं.


भारतीय संस्कृति और संस्कार का पेश किया उदाहरण 

इसके साथ ही लोग ये तर्क भी दे रहे हैं कि आज की महिलाएं अपने सास ससुर को गांव में अकेला छोड़ देती हैं. ऐसे में इस बहू ने इस तरह की महिलाओं को भारतीय संस्कृति और संस्कार सिखाने का प्रयास किया है. बड़ी बात तो ये है कि महिला ने साड़ी पहन रखी है और पीठ पर सास को लाद रखा है. इसके साथ ही महिला ने इस बात का भी पूरा ख्याल रखा है कि साड़ी का पल्लू सिर से ना हटे. इतनी भीड़ में भी बहू इस तरह से अपनी सास को पकड़े है, जैसे कोई मां अपने बच्चे को पकड़ कर रखती है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *