https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सैफ अली खान का ऑपरेशन सफल, 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंसा रीढ़ में, शरीर पर 6 घाव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: अभिनेता सैफ अली खान पर चोरी के दौरान अपराधी ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. सैफ के शरीर पर 6 जख्म के निशान हैं, जिसमें से दो गहरे घाव हैं. सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है.

फिलहाल उन्हें सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में लीलावती अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं. दो से तीन दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात सैफ अली खान के घर पर चोर घुस गया था. चौर के साथ सैफ के परिवार के सदस्य की बहस हुई, इसी दौरान उनकी भी नींद खुली और वो भी वहां पर पहुंच गए. बीच बचाव के दौरान चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए.

उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस के मुताबिक हमलावर चोरी की नीयत से घर में घुसा है. हमला करने के बाद चोर सीढ़ी की तरफ से भाग गया. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *