https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को दिया बड़ा तोहफा, जानिए किसानों, बुजुर्गों और महिलाओं को क्या मिला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2025-26 के लिए मोदी सरकार का बजट पेश किया. निर्मला ताई ने मिडिल क्लास को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने टैक्स पेयर को बड़ी राहत दी है. इसके साथ ही निर्मला ताई ने बिहार को दिल खोलकर तोहफा दिया है.

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण ने जब सबसे बड़ा ऐलान किया है वह है. नया टैक्स स्लैब, निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है. जिनकी सैलरी 12 लाख 75 हजार रुपए तक हैं उन्हें अब टैक्स नहीं देना पड़ेगा. स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार रुपए को बरकरार रखा गया है.

नया टैक्स स्लैब इस प्रकार है.

नए टैक्स रिजीम में बदलाव:

0-4 जीरो

4-8 लाख 5%

8-12 लाख 10%

12-16 लाख 15%

16-20 लाख 20%

20-24 लाख 25%

24 लाख से ऊपर 30%

मिडिल क्लास के लिए बड़े ऐलान

·         12 लाख के इनकम पर कोई टैक्स नहीं.

·         टीडीएस की सीमा को 10 लाख तक की गई है.

·         किराया से इनकम पर टीडीएस छूट 6 लाख रुपए की गई.

·         टीवी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गई.

·         ईवी और मोबाइल की बैटरी सस्ती होगी.

·         हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक चलेगा.

किसानों के लिए बड़े ऐलान

·         किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाया गया. तीन लाख से पांच लाख किया गया.

·         डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन

·         समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया.

·         पीएम धन धान्य कृषि योजना की होगी शुरुआत.

·         बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा.

·         मिथिलांचल के लिए कोसी नहर परियोजना की शुरुआत होगी.

·         पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा.

·         दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन.

बुजुर्गों के लिए बड़े ऐलान

·         36 जीवन रक्षक दवाएं परू तरह टैक्स फ्री

·         मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती

·         सीनियर सिटिजंस के लिए दोगुनी टैक्स छूट.

·         देश में 200 डे केयर सेंटर बनेंगे

·         जीवन रक्षक 6 दवाओं में कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत घटाई

महिलाओं के लिए बड़े ऐलान

·         पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन.

·         एससी-एसटी की एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोग.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *