बजट पेश होने के बाद जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े हुए जारी, सरकार हो गई मालामाल

- Nownoida editor3
- 01 Feb, 2025
मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश कर दिया है. इस बजट में वित्त मंत्री ने नौकरीपेशा लोगों के लिए 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर बजट के बाद सरकार ने जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं, जो कि काफी शानदार हैं. जनवरी में जीएसटी कलेक्शन के जरिए सरकारी खजाने में 1.96 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं.
2 लाख करोड़ के नजदीक पहुंचा कलेक्शन
जनवरी के महीने में सरकार का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि तुलना में 12.3 फीसदी बढ़ गया है. जबकि बीते महीने Central GST Collections 36,100 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी कलेक्शन 44,900 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इससे पहले दिसंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.76 लाख करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 7.3 फीसदी अधिक था. जनवरी में कलेक्शन का ये आंकड़ा अब तक के सबसे ज्यादा GST Collection से कुछ ही नीचे रह गया है. बता दें कि अप्रैल 2024 में ये 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था.
अप्रैल 2024 में था 2.10 लाख करोड़ रुपये GST कलेक्शन
GST Collection का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे सरकार मालामाल हो रही है. इससे पहले बीते साल सितंबर महीने में ये आंकड़ा 1,73,240 करोड़ रुपये, अक्टूबर माह में 1,87,346 करोड़ और नवंबर में 1,82,269 करोड़ रुपये रहा था. इस हिसाब से देखा जाए तो बीते अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन करने के बाद मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 5 बार ऐसा हुआ है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.80 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.
क्या है जीएसटी?
GST का मतलब है गुड्स एंड सर्विस टैक्स. पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह 1 जुलाई 2017 को देश भर में GST को लागू किया गया था. इसके आने के बाद तमाम तरह के टैक्स को खत्म कर दिया गया. इसमें 2 तरह के टैक्स शामिल होते हैं. डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स. पहले राज्यों और केंद्र सरकार के कर अलग-अलग होते थे. मगर जीएसटी के आने के बाद एक ही टैक्स कर दिया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *