https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भूटानी इंफ्रा और WTC ग्रुप के खिलाफ ईडी की दबिश, देश भर में कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: ED का भूटानी ग्रुप और WTC बिल्डर कंपनी के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. गुरुग्राम, दिल्ली  नोएडा, फरीदाबाद सहित 12 ठिकानों पर ईडी की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी है. WTC समूह के निदेशक आशीष भल्ला और भूटानी समूह के निदेशकों पर FIR दर्ज की गयी है.

एक हजार करोड़ से अधिक के लेनदेन की जांच

ईडी पैसे के लेन देन से जुड़े मामलें में इनके खिलाफ जांच कर रही है. पिछले 10 से 12 साल में निवेशकों से आये 1000 करोड़ रुपये से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है. ईडी के अधिकारियों ने अब तक इससे जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन ईडी बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रहा है. एक साथ देश में कई ठिकानों पर ईडी की टीम दबिश दे रही है.

बड़ी रियल स्टेट कंपनी है भूटानी ग्रुप

बता दें कि भूटानी ग्रुप प्रोजेक्ट्स देश की बड़ी रियल स्टेट कंपनी में शामिल है. कंपनी की ओर से से अब तक 9 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा निर्माण कार्य किए जा चके हैं. पूरे देश में इनके 74 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. भूटानी ग्रुप का नाम आधुनिक कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है.

भूटानी ग्रुप ने WTC ग्रुप के साथ तोड़ी पार्टनरशिप

बता दें कि पिछले दिनों भूटानी ग्रुप ने WTC ग्रुप के साथ अपनी पार्टनरशिप तोड़ ली थी. अब दोनों कंपनी मिलकर आगे किसी प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं करेगी. भूटानी ग्रुप के स्पष्ट किया था कि भूटानी इंफ्रा अब स्वतंत्र रूप से उच्च गुणवत्ता वाली कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर ही काम करेगा. अब भूटानी कंपनी डब्ल्यूटीसी समूह के साथ वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट या भविष्य में आगे कोई प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेगी.

भूटानी ग्रुप कंपनी की ओर से कहा गया था कि गहन मूल्यांकन के बाद ही डब्ल्यूटीसी ग्रुप के साथ पूरी तरह से अलग होने का फैसला लिया गया. कंपनी की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद सीईओ आशीष भूटानी ने कहा था कि डब्ल्यूटीसी समूह के साथ हमारी प्रारंभिक चर्चा का उद्देश्य भारत के वाणिज्यिक रियल स्टेट परिदृश्य में योगदान करने के लिए भूटानी इंफ्रा की व्यापक दृष्टि के साथ सामंजस्य स्थापित करना था.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *