बुलंदशहर में धार्मिक स्थल पर कुकर्म, किशोर ने मूक बधिर युवक को बनाया शिकार, वीडियो हो रहा वायरल

- Nownoida editor2
- 07 Mar, 2025
Bulandshahr: बुलंदशहर के एक धार्मिक स्थल पर कुकर्म का मामला सामने आया
है. आरोपी नाबालिग हैं, जबकि पीड़ित किशोर
दिव्यांग है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच
शुरू कर दी है.
धार्मिक स्थल में युवक के साथ कुकर्म
घटना के बारे में बताया जाता है कि बुलंदशहर के गुलावटी कोतवाली थाना क्षेत्र
में धार्मिक स्थल में लेजाकर दिव्यांग युवक से कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया गया
है. पीड़ित युवक मूक बधिर बताया जा रहा है. एक धार्मिक स्थल में बने बरामदे में इस
वारदात को अंजाम दिया गया है.
घटना का किसी ने बना लिया वीडियो
पीड़ित युवक और आरोपी किशोर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी
बताये जा रहे हैं. ओरपी किशोर जब दिव्यांग युवक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दे
रहा था तब किसी ने चोरी-छिपे उसका वीडियो बना लिया. आरोपी ने वीडियो बनाते देख
लिया तब उसने पीड़ित को छोड़ दिया और सतर्क हो गया.
पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच शुरू
घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी किशोर वायरल वीडियो में तसल्ली
बख्श कुकर्म करते दिख रहा है. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए अपनी
कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली इलाके में
मिट्ठेपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की है.
पिछले महीने भी हुई थी दुष्कर्म की कोशिश
बता दें कि पिछले महीने 18 फरवरी को बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली थाना
क्षेत्र में एक 12 साल की नाबालिग के साथ भी दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया
था. स्कूल जाते समय नाबालिग छात्रा से रेप का प्रयास किया गया था. अनूपशहर थाना
क्षेत्र के एक गांव की छात्रा जब स्कूल जा रही थी उसी दौरान एक दुकानदार ने दुकान
में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. छात्रा के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोग
वहां जुट गए. लोगों को देखकर दुकानदार मौके से फरार हो गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *