HPV टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सर्वाइकल कैंसर से लड़ने में होगा मददगार
- Sajid Ali
- 21 Mar, 2025
Noida: नोएडा IMA हाउस में HPV टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. मुख्य अतिथि के रूप में
पहुंची डॉक्टर रश्मि सिंह जोरदार स्वागत किया गया. सर्वाइकल कैंसर से बच्चियों को
बचाने के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुई है.
बच्चियों को लगाए गए टीके
खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए सैकड़ों बच्चियों को टीके लगाए गए. जिला हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र सिंह और CMS भी मौके पर मौजूद रहीं. नोएडा के सेक्टर 31 IMA हाउस में आकांक्षा समिति के तत्वाधान HPV टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में स्कूल की बच्चियों को जागरूक किया गया. आकांक्षा समिति के तत्वाधान में टीकाकरण किया गया. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों और बच्चियों को संबोधित किया.
फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराने की कोशिश
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जो HPV वैक्सीन है, उसको लेकर ड्राइव स्टार्ट किया गया है और आने वाले समय में हमलोगों का
प्रयास होगा कि पूरे जिले में जितनी भी 9 साल से ऊपर की बच्चिया हैं, या महिलाएं हैं सभी को इस HPV वैक्सीन लगाएंगे. उन्होंने कहा कि
प्राइवेट में तो यह वैक्सीन एवलेवल है लेकिन हमारे गवर्नमेंट हॉस्पिटल में यह
वैक्सीन फ्री में एवलेवल नहीं है, इसके लिए इनिशिएटिव लिया गया है. इसको सीएसआर के माध्यम से जरूरतमंदों को
फ्री ऑफ कॉस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे.
डॉक्टरों ने क्या कहा
मुख्य अतिथि डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा कि HPV वैक्सीन जो है सर्वाइकल कैंसर को प्रीवेंट करती है. सरकारी
स्कूल में पढ़ाई करने वाली 9 साल से 14 साल की बच्चियों को जिला प्रशासन, आकांक्षा समिति और अन्य संस्थान के साथ
मिलकर इसे एक मुहिम के रूप में लेकर HPV वैक्सीन दिया जा रहा है. ताकि सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी
को रोका जा सके. डॉक्टर अंकिता राज ने कहा कि मेडिसिन अभी बहुत कॉस्टली है, तो सीएसआर के माध्यम से बहुत सारे प्राइवेट
संस्थान हमसे जुड़कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं तो अच्छा लग रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







