पंजाब के किसानों के समर्थन में आया किसान एकता संघ, सरकार को दी ये चेतावनी
- Nownoida editor2
- 22 Mar, 2025
Noida: शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिला मुख्यालय में किसानों पर हुई
कार्रवाई के विरोध में किसान एकता संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के प्रदेश
अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. किसान नेताओं ने
राष्ट्रपति ने नाम से सिटी मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश पांडेय को ज्ञापन सौंपा.
किसान एकता संघ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि पंजाब के
किसान 12 सूत्री मांग को लेकर दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन हरियाणा और पंजाब की
सरकार ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. किसानों ने वहीं पर अपना विरोध
प्रदर्शन शुरू कर दिया. सिंधु बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीने से आंदोलन
चल रहा था.
किसान एकता संघ ने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की
उन्होंने कहा कि 13 महीनों के दौरान किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार
के बीच 7 बार बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. पंजाब सरकार ने बातचीत के
लिए किसानों को बुलाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. धरना स्थल पर प्रशासन ने
तोड़फोड़ कर वहां से जबरन सभी किसानों को हटा दिया. किसान एकता संघ ने इस कार्रवाई
की निंदा की है.
किसानों ने दी ये चेतावनी
किसान एकता संघ संगठन के जिलाध्यक्ष पप्पे नागर ने सरकार को चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि अगर गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया तो संगठन
देशव्यापी आंदोलन करेगा. नागर ने किसानों की मागों के जल्द समाधान की मांग भी की
है. किसान एकता संघ के इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में कृष्ण बैंसला, शौकत चैचा, उम्मेद
एडवोकेट, सतीश कनारसी, मनीष नागर,
मेहरबान समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
19
मार्च को प्रशासन की कार्रवाई
बता
दें कि 19 मार्च की देर रात को पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को हटाना
पुलिस-प्रशासन ने शुरू कर दिया था. पिछले 13 महीने आंदोलन कर रहे किसानों को
बॉर्डर से उठाया गया और धरना स्थल को भी खाली
कराया गया. किसानों द्वारा धरना स्थल पर बनाए गए अस्थाई घरों को भी बुलडोजर द्वारा
हटाया गया. धरना स्थल पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को भी रोड से हटाया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







