खुशखबरी: जेपी एसोसिएट्स में फंसे 7000 खरीदारों को राहत, घर मिलने की जगी उम्मीद, 15 दिनों में निकलेगा रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल
- Nownoida editor2
- 08 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड में घर खरीदने के लिए पैसा फंसा
चुके खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें फ्लैट मिलने
की उम्मीद बढ़ गई है. इसके लिए एक समिति गठित की गई है, जो
अगले 15 दिनों में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकालेगा. इसका उद्देश्य जेपी एसोसिएट्स
की रुकी हुई परियोजनाओं को फिर से शुरू करा कर खरीदारों को उनका घर दिलाना है.
सात हजार खरीदार फंसा चुके हैं अपना पैसा
2009-10 में स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड की सहायक
कंपनी जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स को जमीन मिली थी. यह जमीन विशेष विकास क्षेत्र
योजना के तहत दी गई थी. जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स को यहां पर कुल एक हजार हेक्टेयर
जमीन दी गई थी, जिसमें बुद्ध इंटरनेशनल
सर्किट भी शामिल है. इसमें 10 आवासीय परियोजनाएं भी शामिल हैं. इसमें सात हजार से
ज्यादा फ्लैट बायर्स पैसे इन्वेस्ट कर चुके हैं.
हाई कोर्ट के फैसला के बाद प्राधिकरण हुआ रेस
बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स आवंटित की गई जमीन के
कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया था. जेपी एसोसिएट्स इसे आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट
पहुंचा था, लेकिन हाई कोर्ट ने
प्राधिकरण के फैसले को सही माना. वहीं, कोर्ट ने प्राधिकरण
को यह भी कहा कि वह खरीदारों के फ्लैट तैयार करने की जिम्मेदारी ले. यमुना
प्राधिकरण अब इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है.
15 दिनों में निकलेगा रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल
यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि जेपी एसोसिएट्स में फंसे हुए खरीदारों को
फायदा पहुंचाने के लिए 15 दिन में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाला जाएगा. इसके लिए
एक एजेंसी का चयन किया जाएगा, जो फ्लैट बनाने का काम कर सके. प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि इसके लिए एक
समिति बनाई गई है. जल्द ही इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







