https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

टीएमयू में छात्रों पर गिरी आकाशीय बिजली का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, नोएडा-एनसीआर में भी आंधी-बारिश ने मचाई तबाही

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों पर गिरी आकाशीय बिजली का सीसीटीवी आया सामने. गुरुवार की शाम बरसात से बचने के लिए टीएमयू कैम्पस स्थित पेड़ के नीचे खड़े 5 छात्रों पर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में जिसमें 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 3 की हालत कुछ ठीक है. अब इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है किस तरह से छात्र इस हादसे का शिकार हो गए.

मॉल-ऑफिस के खिड़कियों के शीशे टूटे

नोएडा के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में लगातार दूसरे दिन आई तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई है. आंधी के चलते मॉल के कई ऑफिसों की खिड़कियों और शीशे को नुकसान पहुंचा है, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है. मॉल में मौजूद कई प्रतिष्ठानों के कार्यालय क्षतिग्रस्त हुए हैं. मालिक और निवेशक इस नुकसान से बेहद आक्रोशित हैं और मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

कार पर पेड़ गिरने से ड्राइवर घायल

बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार लगातार दो दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश ने नोएडा एनसीआर में भारी तबाही मचाई है. नोएडा में एक कार पर साइन बोर्ड गिर गया, जिससे ड्राइवर बाल-बाल बचा. ड्राइवर को हल्की चोटें आई. वहीं, गुरुग्राम में भी एक्सप्रेस-वे पर चलती कार पर साइन बोर्ड गिर गया, जिससे ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. वहीं,

दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में बनाई जा रही 6 मंजिला बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और कई घायल हो गए. एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, बिगड़े मौसम का असर रफ्तार पर भी पड़ा. कई जगह मेट्रो की रफ्तार सुस्त हो गई. इसके अलावा 15 फ्लाइट्स को भी डायवर्ट करना पड़ा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *