https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

फिल्म सिटी के शिलान्यास से पहले प्राधिकरण का फरमान, पहले लें लेआउट की मंजूरी, निर्माण में देरी पर हर दिन डेढ़ लाख का जुर्माना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: 19 मई को नोएडा में नए फिल्म सिटी के शिलान्यास होने की संभावना है. पीएम नरेंद्र मोदी इसकी नींव रख सकते हैं. इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे. लेकिन इस बीच यमुना प्राधिकरण की ओर से एक फरमान आ गया है. यीडा ने डेवलपर्स को ये निर्देश दिए हैं कि शिलान्यास समारोह से पहले फिल्म स्टूडियो, फिल्म संस्थान के लेआउट और बिल्डिंग प्लान की मंजूरी लेना जरूरी है. बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को समझौते की शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा.

हर दिन 1.5 लाख का जुर्माना

बता दें कि नोएडा में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण होना है. पहले फेज में 230 एकड़ में निर्माण काम होना है. इसका जिम्मा बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू और भूटानी समूह को मिला है. सेक्टर- 21 में पहले फेज में 155 एकड़ में औद्योगिक उपयोग के लिए और 75 एकड़ में कमर्शियल उपयोग के लिए जमीन निर्धारित की गई है. पहले फेज में फिल्म स्टूडियो और फिल्म प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण काम तीन साल में पूरा करना जरूरी है. यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह के मुताबिक यदि निर्धारित समय सीमा में निर्माण काम शुरू नहीं होता है, तो हर दिन डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

8 साल में होगा निर्माण पूरा

पूरे फिल्म सिटी का निर्माण काम आठ साल में पूरा होना है. इसमें कुल लागत 1,510 करोड़ रुपए आने की संभावना है. फेज वाइज इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार किए गए हैं. दूसरे साल 50 करोड़, तीसरे साल 75 करोड़ और चौथे साल से हर साल 100 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे. आठ साल में काम पूरा कर लेना है. फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट को ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र या जीआरआईएच-4 स्टार या आईजीबीसी गोल्ड रेटिंग प्राप्त करनी होगी.

होंगी ये सुविधाएं

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी में अभिनेताओं के ठहरने के लिए पांच और सात सितारा होटल, यूनिवर्सिटी, ट्रेनिंग सेंटर, थीम पार्क, शॉपिंग सेंटर, डिज्नीलैंड बनाए जाएंगे. यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे व्यावसायिक गतिविधियां विकसित किए जाएंगे. इससे इस रास्ते से सफर करने वाले भी इसका आनंद ले सकेंगे. डेवलपर को पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करने संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *