https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

तेज आंधी तूफान से भारी तबाही, जेपी अमन सोसायटी में टूटी खिड़कियां, एक्सप्रेसवे पर पलटे कई ट्रक, सड़कों पर गिरे पेड़

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा की नामी सोसायटी में तेज आंधी से फ्लैट के दरवाजे और खिड़कियां उखड़ गईं. तेज हवाओं के चलते खिड़की दरवाजे उखड़कर अंदर कमरे में जा गिरे. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं. फ्लैट में रहने वाले बिल्डर से नाराज दिखे. इन्होंने निर्माण कार्य में लपरावही का आरोप लगाया है.  घरों में लोकल क्वालिटी के सामान लगाने का आरोप लगाया गया.

जेपी अमन सोसायटी में तबाही

नोएडा के सेक्टर 151 के जेपी अमन सोसायटी में शुक्रवार शाम को आए तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया है. तूफान की वजह से कई फ्लैट्स की खिड़कियां और दरवाजे उखड़ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है है. तूफान के समय सोसायटी के नीचे खड़े लोगों की जान बाल-बाल बची. हवा के तेज झोंके से उड़ती खिड़कियां और दरवाजे किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचा सकते थे. इस घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में बिल्डर के खिलाफ आक्रोश है.

एक्सप्रेसवे पर पलटे कई ट्रक

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज आंधी तूफान का कहर दिखा है. यहां पर कई ट्रक रास्ते पर रही पलट गया. चालकों ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. बड़ा हादसा टला गया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी ट्रकों को रोड से हटाया जा चुका है. कुछ देर के लिए रोड पर जाम लग गया था. ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह पर तेज आंधी तूफान के चलते तीन ट्रेक पलट गए.

सड़कों पर गिरे पेड़

वहीं, जेवर क्षेत्र में तूफान से कई गांवों और मुख्य सड़कों पर पेड़ गिर गए. इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दनकौर-सिकंदराबाद रोड़ पर पेड़ों के गिरने से सड़क पर परिचालन बाधित हुआ. यमुना प्राधिकरण के सेक्टर- 22डी के एक कंपनी के अस्थाई कैंप भी तूफान की चपेट में आ गए. कैंप टूटने के समय उसमें सैकड़ों मजदूर और अधिकारी मौजूद थे. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *