ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखी स्वदेशी हथियार ब्रह्मोस की ताकत, युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान- PM Modi
- Nownoida editor2
- 30 May, 2025
Kanpur: शुक्रवार को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने 47,600
करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें ट्रीटमेंट प्लांट,
अग्निशमन केंद्र और रेलवे ब्रिज महत्वपूर्ण हैं. यहां पर उन्होंने
एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने
वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा
रद्द करना पड़ा.
दुनिया ने देखा सेना का पराक्रम
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन
सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है कि हमने पाकिस्तान में आतंकियों के
ठिकाने और घर में घुसकर सैकड़ों मिल अंदर जाकर तबाह कर दिए. हमारी सेना ने ऐसा
पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाना पड़ा. युद्ध रोकने की सिफारिश
करने लगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.
भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र तय किए हैं.
ब्रह्मोस ने दुश्मन के घर में घुसकर मचाई
तबाही
कानपुर में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन
सिंदूर में दुनिया ने स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है.
ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किए, वहीं पर
धमाके भी हुए. उन्होंने कहा कि एक समय था जब सैन्य जरूरतों के लिए अपनी रक्षा के
लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, हमने उन हालातों को बदलने की
शुरुआत की.
डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी रक्षा जरूरतों
के लिए आत्मनिर्भर हो यह देश के आत्मसम्मान और अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है.
डिफेंस में आत्मनिर्भरता के लिए यूपी बड़ी भूमिका निभा रहा है. जैसी कानपुर में
पुरानी आर्डिनेंस फैक्ट्री है, वैसी सात फैक्ट्रियों को बड़ी आधुनिक
कंपनियों में बदल दिया गया है. अमेठी में एके 203 राइफल का निर्माण भी शुरू हो
चुका है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







