फिर डराने लगा कोरोना, नोएडा में 24 घंटे में 14 नए मरीज, कुल एक्टिव पेसेंट 57, स्वास्थ्य विभाग कर रहा मॉक ड्रिल
- Nownoida editor2
- 31 May, 2025
Noida: नोएडा में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है.
एक्टिव मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच गई है. फिलहाल 27 महिलाएं और 30 पुरुष कोविड पॉजिटिव हैं. पिछले 24 घंटों में 14 नये केस सामने आए हैं. कोरोना के
पॉजिटिव सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.
24 घंटे में 14 नए कोरोना मरीज
नोएडा में कोरोना के अब तक कुल 57 पॉजिटिव मरीज हैं. इन्हें होम आइसोलेशन
में रखा गया है. जिले में पिछले 24 घंटे में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए
हैं. जिला के स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है. जिले में स्वास्थ्य विभाग
की टीम मॉक ड्रिल करेगी. ऑक्सीजन के प्लांट को भी चेक किया जा रहा है. मरीजों के
ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है.
57 एक्टिव केस
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर टीकम सिंह ने कहा कि अब तक गौतमबुद्धनगर में 57 एक्टिव
केस हैं, जिसमें से 27 फीमेल हैं
और 30 मेल हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 14 नए मामले सामने आए हैं. अभी
तक जितने भी मरीज हैं, सभी होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य
विभाग की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है.
ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल
डिप्टी सीएमओ ने कहा कि हमलोग पुराने अनुभव के आधार पर ही लोगों को गाइड कर
रहे हैं. अभी अलग से गाइडलाइन की बात करें तो पूरे जिले में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक
ड्रिल हो रही है. उसी की तैयारी में हम सभी लगे हुए हैं. बता दें कि पूरे राज्य
में 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि दो मरीज की मौत हो चुकी है. नोएडा के अलावा कानपुर और मेरठ के
अस्पतालों में भी मॉक ड्रिल की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







