https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज, 15 जून तक प्रभावितों की गिनती का लक्ष्य, डीएम ने मांगी डेली रिपोर्ट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है. एयरपोर्ट के लिए 14 गांवों के 1857.77 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है, इससे प्रभावित किसानों की गिनती शुरू हो गई है. एयरपोर्ट के तीसरे चरण के विस्तार के काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

डीएम ने की बैठक

जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण के लिए धारा- 11 की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब गांवों में सर्वे का काम किया जा रहा है, जिससे प्रभावित किसानों की गिनती की जा सकेगी. इसके लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एक बैठक खी. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अधिसूचित गांवों में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों की गिनती और उनके पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन को लेकर चर्चा हुई.

14 गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए 14 गांवों में जमीन अधिग्रहण होना है. इन गांवों में शाहजहांपुर, रामनेर, नीमका, खव्जापुर, किशोरपुर, जेवर बांगर, मुस्तफाबाद, साबोता, बनवारीबांस, मुकीमपुर सिवारा, पारोही, दयानतपुर, रोही, चोरौली, अहमदपुर और बंकापुर शामिल है. इन गांवों के 1857.77 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है.

15 जून तक गिनती का काम खत्म

प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों की गिनती करेंगे. गणना के काम को 15 जून से पहले पूरा कर लेना है. डीएम ने जेवर और नायब के तहसीलदारों को टीमों के साथ कॉर्डिनेशन बनाकर हर दिन गणना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इसके लिए डिप्टी कलेक्टर विवेक भदौरिया को प्रभारी बनाया गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *