जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस स्कीम का आप भी उठा सकते हैं फायदा
- Nownoida editor2
- 17 Jun, 2025
Greater Noida: जेवर एयरपोर्ट के बास घर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए
खुशखबरी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना लॉन्च की है.
प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लाट बेचने जा रहा है. यह एक
प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना है, जिसमें बड़े बड़े प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. जिनकी कीमत भी काफी अधिक है.
तीन प्लॉटों की होगी नीलामी
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक इन प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना के
तहत सबसे बड़े प्लॉट का रिजर्व प्राइस 152 करोड़ रुपए हैं. ग्रेनो अथॉरिटी ने
ई-बिडिंग के माध्यम से तीन प्लॉटों को नीलामी के ले रखा है. इसमें सेक्टर एमयू
स्थित 18,215 वर्ग मीटर के प्लॉट
की 97 करोड़ है. अल्फा-2 में 3,999 वर्ग मीटर के प्लॉट की
शुरुआती कीमत 25 करोड़ रुपए रखी गई है. वहीं, सिग्मा- तीन
स्थित 30 हजार वर्ग मीटर वाले प्लॉट की कीमत 152 करोड़ है.
7 जुलाई तक सिक्योरिटी मनी करना होगा जमा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के
बाद प्रतिभागियों को 7 जुलाई तक सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस जमा करना होगा.
वहीं, 10 जुलाई तक जरूरी
दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं. उसके बाद ई-नीलामी के तारीख का ऐलान होगा. उन्होंने
कहा कि इस योजना के तहत न सिर्फ फ्लैट बनाए जाएंगे बल्कि बुनियादी सुविधाएं भी
मजबूत किए जाएंगे. यह योजना उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो ग्रेटर नोएडा
में प्राइम लोकेशन पर किफायती और सुविधाजनक घर की तलाश में हैं.
30 दिन के अंदर जमीन पर कब्जा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की योजना के मुताबिक नीलामी के बाद जिन्हें जमीन
आवंटित होगी उन्हें प्रीमियम का 10 प्रतिशत बुकिंग अमाउंट तुरंत जमा करना होगा.
बाकी 90 प्रतिशत राशि आवंटन पत्र मिलने के 90 दिन के अंदर जमा करने होंगे. नीलामी
में जिनकी बोली अधिक होगी उन्हें जमीन आवंटित किए जाएंगे. नीलामी के दिन से तीस
दिनों के अंदर प्लॉट पर कब्जा दे दिया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







