https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अहमदाबाद प्लेन हादसे का दर्द बयां करती ये पेंटिंग, आर्टिस्ट ने दिया ये संवेदनशील मैसेज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Aligarh: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश वाली घटना को लेकर अलीगढ़ की एक आर्टिस्ट ने पेंटिंग बनाई है. दीपक की लॉ से यह पेंटिंग बनाई गई है. पेंटिंग के माध्यम से 200 से ज्यादा जिंदा जले लोगों का दर्द बयां किया गया है. पेंटिंग में एयर इंडिया का विमान भी दिखाया गया है. जिंदा जलते लोगों की तस्वीर भी पेंटिंग में शेयर की गई है.

अहमदाबाद प्लेन हादसे का दर्द

आर्टिस्ट डॉक्टर लक्ष्मी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पेंटिंग मैंने अहमदाबाद में जो हादसा हुआ था, उस पर बनाई है. यह पेंटिंग मैंने दीपक की लॉ से बनाई है, दीपक की लॉ से पेंटिंग बनाने का मेरा मकसद यह है कि जो घटना हुई थी उनका दर्द वाया किया जा सके, उनका जो दुख था उसको दर्शाने की कोशिश की गई है.


आर्टिस्ट डॉक्टर लक्ष्मी गौतम ने की ये अपील

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ढाई सौ से ज्यादा लोग जिंदा जल गए, आग में जलकर के खत्म हो गए, किसी को कहीं जाना था, किसी को कहीं जाना था और 1 मिनट में जलकर मौत हो गई है, किसी को क्या पता था 1 मिनट में मौत आ जाएगी, उस दर्द को मैंने इस पेंटिंग के माध्यम से बयां किया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी फिलिंग्स दीपक की लॉ से पेंटिंग के माध्यम से बयां की है, मैं लोगों से यही कहूंगी आपके साथ कोई घटना हो सकती है तो वहां पर बिल्कुल भी लापरवाही न वरतें, ऐसे में अपना कोई भी फैसला सोच समझ कर लें.


12 जून को एयर इंडिया का फ्लाइट हुआ था क्रैश

बता दें कि इसी महीने 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिमने से 241 लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति बाल बाल बच गया. उड़ान भरने के साथ ही फ्लाइट क्रैश होकर एक इमारत पर गिरी. जहां पर मेडिकल के छात्रों का मेस था, हादसे के समय कई लोग खाना खा रहे थे. उनमें से भी कई छात्र की मौत हुई. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *